Saturday, 9 April 2022

मेरठ मंडप एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता व विपुल सिंघल के नेतृत्व में नगर आयुक्त मनीष बंसल से नगर निगम परिसर में उनके कार्यालय पर मिले।

मेरठ 08 अप्रैल (CY न्यूज़) नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण को लेकर सभी मंडप स्वामियों को नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस में मंडप द्वारा कूड़े के निस्तारण को लेकर नियमों के अनुसार पालन करने के लिए कहा गया है। मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने नगर आयुक्त को अवगत कराया की मंडप में फल व सब्जियों का बचा हुआ छिलका गायों के चारे के रूप में काम आता है, जिसको गाय पालक ले जाते हैं। पार्टी के उपरांत प्लेटों से बचा हुआ खाना व अन्य भोजन एकत्रित कर सूअर का पालन करने वाले सफाई कर्मचारी अपने साथ ले जाते हैं। किसी भी प्रकार का गीला व सूखा कूड़ा मण्डप द्वारा बाहर नहीं फेंका जाता है। फल सब्जियों के छिलके व खाने को कम्पोस्ट में तब्दील करने से खाने की बर्बादी होगी। प्लास्टिक के संदर्भ में महामंत्री विपुल सिंघल ने अवगत कराया की प्लास्टिक का इस्तेमाल अब किसी भी मण्डप ना के बराबर हो गया है। पार्टी को किसी भी प्रकार का प्लास्टिक डिस्पोजेबल इस्तेमाल करने की मंडप परिसर में अनुमति नहीं दी जाती है। अपनी ओर से विश्वास दिलाया गया की मंडप परिसर में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक डिस्पोजेबल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कोल्ड ड्रिंक व पानी की बोतल में प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए सरकार द्वारा मान्यता दी गई है। इस प्रकार की प्लास्टिक के लिए प्रत्येक मंडप प्लास्टिक रीसायकल करने वाली यूनिट के साथ एग्रीमेंट कर उनको उठाने के लिए कहेगा। आने वाले कुछ ही समय में सभी मंडप स्वामियों के इन कंपनियों के साथ करार करा कर प्लास्टिक का किसी भी प्रकार का कूड़ा कंपनी दिया जाएगा व सड़कों पर नहीं फेंका जाएगा। मनीष बंसल ने कहा कि सबके सहयोग से जल्द ही मेरठ की सड़कों पर से कूड़ा ना दिखे ऐसी व्यवस्था करनी होगी। जो भी कूड़े के बल्क प्रोड्यूसर है वह अपने यहां पर ही कूड़े का कंपोस्ट बनाकर अथवा किसी कंपनी से करार कर उस कूड़े का निस्तारण करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी मंडप परिसर में कंपोस्ट बनाने की जगह नहीं है तो 3 या उससे अधिक मंडप मिलकर किसी एक परिसर में कंपोस्ट तैयार करने के लिए पिट बनाएं तथा अपना कूड़ा वहां तक ले जाए। इस बैठक में मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, चेयरमैन सुबोध गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संगठन मंत्री अनुज मित्तल तथा रविंद्र तेवतिया मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...