Saturday, 9 April 2022

भारतीय शिक्षा प्रणाली का रूपांतरण प्रकरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित।

मेरठ 08 अप्रैल (CY न्यूज़) शिक्षा संकाय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 8 तथा 9 अप्रैल 2022 को “एन.ई.पी. 2020: भारतीय शिक्षा प्रणाली का रूपांतरण” प्रकरण पर हाइब्रिड माध्यम से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिवस का संचालन आयोजक सचिव डा.भुवनेश शर्मा, सहायक प्रोफेसर, शिक्षा संकाय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ ने सभी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जुड़े माननीय अतिथिगण, मुख्य वक्ता,  प्रतिभागी संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों का स्वागत कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन के संयोजक प्रो.(डा.) संदीप कुमार, डीन, शिक्षा संकाय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ ने सम्मेलन के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो.(डा.) जी.के.थपलियाल, ने सम्मेलन के आयोजन के लिए शिक्षा संकाय को बधाई दी तथा सम्मलेन के प्रकरण की वर्तमान शिक्षा प्रणाली के लिए उपादेयता को भी स्पष्ट किया। प्रो.(डा.) प्रदीप कुमार मिश्रा, निदेशक, उच्च शिक्षा में नीति अनुसंधान केंद्र, एन.आई.ई.पी.ए, नई दिल्ली ने सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए एन.ई.पी 2020 के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की। तदोपरांत सम्मलेन के गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रोफेसर (डा.) एम.ए. हसन, विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ यूथ एंड अफेयर्स, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु ने विशिष्ट अतिथि के रूप में एन.ई.पी 2020 के तहत उल्लेखित किये गये खेल विज्ञान के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डा.शत्रुघन भारद्वाज, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण विश्वविद्यालय परिषद के क्षेत्रीय  सहयोगी निकाय, उच्च शिक्षा विभाग के समन्वयक ने ग्रामीण शिक्षा के मुद्दों को नई शिक्षा नीति 2020 जोड़ते हुए प्रकाश डाला। सम्मेलन के विशेष अतिथि प्रो.(डा.) एस.सी पचौरी ने एन.ई.पी 2020 मे उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए प्रभावी शासन और नेतृत्व से जुड़े मुद्दों को उजागर किया।  सम्मलेन के प्रथम चरण के अंत मे शिक्षा विभाग, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.) अनोज राज ने सभी वक्तागण तथा श्रोतागण का धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मलेन के प्रथम दिवस के द्वितीय चरण  का प्रारंभ अतिथि वक्ता प्रो.(डा.) जोसेफ सिंह, विभागाध्यक्ष, बायोमैकेनिक्स विभाग, एल.एन.आई.पी.ई, ग्वालियर, म.प्र. एन.ई.पी 2020 एवं  शिक्षा के सभी क्षेत्रों में अकादमिक अनुसंधान को उत्प्रेरित करने में इसकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त कर किया। सम्मलेन की श्रंखला मे विशिष्ट अतिथि डा.किरण लता डंगवाल, स्कूल ऑफ एजुकेशन, लखनऊ विश्वविद्यालय ने एन.ई.पी 2020: डिजिटल इनिशिएटिव पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद अगले विशिष्ट अतिथि-डा.संजीव कुमार, प्रमुख, शारीरिक शिक्षा विभाग, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने एन.ई.पी 2020: प्रौद्योगिकी के न्यायसंगत उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता-प्रो.(डा.) सारिका शर्मा ने सम्मेलन के विषय पर विस्तार से बताया। प्रथम दिवस तकनीकी सत्र के विशिष्ट वक्ता दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, मेरठ, शिक्षा विभाग के प्राचार्य डाएस.पी सिंह थे। सत्र के अंत में शिक्षा विभाग, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.) अनोज राज ने सत्र तथा मे प्रस्तुत किये गये प्रपत्रों का सार प्रस्तुत किया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मलेन मे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की तथा प्रपत्र प्रस्तुत किये। सम्मलेन मे, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के अन्य विद्यालयों के शिक्षको तथा शिक्षा विभाग, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के शोधार्थी एवं एम एड के विद्यार्थियों ने भी प्रपत्र प्रस्तुत किये। सम्मलेन के प्रथम दिवस मे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लगभग 200 प्रतिभिगियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के प्रथम दिवस का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...