Monday, 4 April 2022

हाजी याकूब की फैक्ट्री से पकड़ा मीट जे.सी.बी से खुदाई कराकर मिट्टी में दबाया।

मेरठ 04 अप्रैल (CY न्यूज़) बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के मीट प्लांट में पांच करोड़ रुपये का मीट प्रशासन की टीम ने जे.सी.बी से खुदाई कराते हुए मिट्टी में दबा दिया गया। पुलिस प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की है। 31 मार्च को हापुड़ रोड स्थित मीट प्लांट में 2.5 लाख किलो मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग होते हुए मिला था। एस.पी देहात केशव कुमार कहना है कि मीट के सैंपल फॉरेंसिक लैब चंडीगढ़ और मथुरा भेजे गए हैं।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ में हापुड़ रोड पर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। यहां से खाड़ी देशों में मीट जाता है। 31 मार्च को मेरठ में एस.पी देहात केशव कुमार, एस.डी.एम सदर और विकास प्राधिकरण की टीम ने छापा मारकर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड से 2.5 लाख किलो मीट पकड़ा था। जबकि मीट प्लांट बंद पड़ा है, जांच में पता चला कि दिल्ली से पशु कटान के बाद मेरठ में मीट की पैकेजिंग हो रही थी। जहां से पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट विदेश जाना था। इस मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा, दो बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज के अलावा 10 अन्य के खिलाफ धारा 269, 270, 272, 275, 120 बी 420 के तहत थाना खरखौदा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मीट प्लांट में बाहर से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। अधिकारियों का कहना है कि बुलडोजर से मिट्टी की खोदाई कराकर मीट 12 फीट से अधिक गहराई में दबाई गई। टीम की मौजूदगी में ही मीट नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...