Tuesday, 12 April 2022

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्राओ ने सीखी सिलाई-कढ़ाई।

हापुड़ 12 अप्रैल (CY न्यूज़) रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के बी.ए विभाग की छात्राओं द्वारा होम साइंस के अंतर्गत टाई और डाई से रुमाल पर धागों से कढ़ाई करनी सीखी एवम क्राफ्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया। बी.ए की अध्यापिका कविता रानी ने छात्राओं को कढ़ाई करने के कुशल तरीके बताए। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह, डायरेक्टर डा.पवन तोमर, आर.आई.टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा.जफर वसी, बी.ए विभागाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवम सभी छात्राओं को उत्साहवर्धन किया। साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...