Saturday, 9 April 2022

पुलिस भर्ती में हुआ फेल तो करनी शुरू कर दी ठगी।

सी.बी.आई और एस.टी.एफ का दरोगा बन ठगी करने वाला गिरफ्तार।

मेरठ 08 अप्रैल (CY न्यूज़) सी.बी.आई और एस.टी.एफ का दरोगा बनकर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अपराधी को एस.टी.एफ मेरठ की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एस.टी.एफ मेरठ एस.पी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बागपत के सिनौली निवासी अमित शर्मा खुद को सी.बी.आई और एस.टी.एफ का दरोगा बताता है। अमित लोगों से विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। अमित ने पूर्व में भी कुछ लोगों से ठगी की। अमित ने हाल ही में भावनपुर निवासी एक परिवार को भी सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे रकम हड़प ली थी। इसी सूचना के बाद एस.टी.एफ ने अमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से फर्जी दरोगा का फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया है। अमित के खिलाफ पूर्व के मुकदमों की जानकारी भी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...