मेरठ 09 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना ककरखेडा मेरठ पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व्यक्तियो की चैंकिग की जा रही थी। चैंकिग के दौरान 5 स्टार रिसोर्ट के पास अभि.तुषार उर्फ तन्नु पुत्र सुक्के ठाकुर नि.नाहली थाना सरधना मेरठ के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो अद्द जिंदा कारतूस एक अद्द खोखा कारतूस बरामद हुए बरामदगी के आधार पर अभि.तुषार उपरोक्त के विरुद्ध मु.अ.स.215/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना ककरखेडा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त तुषार उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
तुषार उर्फ तन्नु पुत्र सुक्के ठाकुर नि.नाहली थाना सरधना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ.नि.असलम हुसैन
2.का.505 प्रेम कुमार
3.एच.जी 1379 सुन्दरलाल


No comments:
Post a Comment