Wednesday, 27 April 2022

आंधी से मची चारों ओर तबाही, थाने में खड़े वाहन जलकर राख।

 

मेरठ 26 अप्रैल (CY न्यूज़)) सोमवार देर रात आई आंधी ने मेरठ से लेकर पश्चिमी उप्र के कई जिलों में जमकर तबाही मचाई । तेज धूल भरी हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। थाना गंगानगर के ऊपर गिरी लाइन से 100 वाहन जलकर राख हो गए। आग काबू में करने के लिए दमकल विभाग के पसीने छूट गए। कई जगह आग की घटनाओं पर दमकर विभाग की गाड़ियां पूरी रात इधर—उधर दौड़ती रहीं। ग्रामीण इलाकों में ईंट-भट्ठों की वजह से कई जगह आग भड़की। आंधी की वजह से जगह-जगह पेड़ गिर गए। जिससे बिजली के तार टूट गए। सड़कों पर आवागमन रुक गया और अधिकांश इलाकों की बत्ती गुल हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी की आशंका व्यक्त की थी। पूर्वानुमान के मुताबिक दिन में तपिश के बाद रात 10:30 बजे तेज आंधी आई। आंधी के आते ही बिजली भी गुल हो गई। आंधी के चलते एहतियातन बिजली काट दी गई थी। पेड़ गिरने से दर्जनों स्थानों पर बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए। आंधी के कारण हुए फाल्ट से मेरठ पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा। आंधी के करण सदर, डिफेंस कालोनी सहित कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए जबकि दर्जनों जगह तने टूटकर गिर गए।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...