Wednesday, 27 April 2022

रजत शर्मा व राजन सिंघल ने किया वृक्षारोपण।


मेरठ 26 अप्रैल (CY न्यूज़) गंगा विचार मंच, नमामि गंगे के जिला सह संयोजक रजत शर्मा, सह संयोजक मेरठ तहसील राजन सिंघल और टीम ने माधव पुरम में वृक्षारोपण किया। माधव पुरम सेक्टर एक के लोगो को समझाया की जल को व्यर्थ ना करे।गंगा और सहायक नदियों में साबुन लगा कर इस्नान ना करे, पोलोथिन, पूजा सामग्री और कूड़ा ना डाले। पानी से सड़को को ना धोए सभी से निवेदन किया की जल को व्यर्थ ना करे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...