पारिवारिक लाभ योजना आवास और शौचालय के लिए दिए निर्देश।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 26 अप्रैल (CY न्यूज़) ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाने वाली पूनम व सपना की टी.बी बीमारी पीड़िता माँ नीलम से मंगलवार को मिलने पहुंचे जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सान्तवना देते हुए सबसे पहले सी.एम.ओ अर्चना श्रीवास्तव को पीड़िता का इलाज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए दस हजार रुपये की तत्कालिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही डी.एम ने मौके पर मौजूद एस.डी.एम बिधूना खण्ड विकास अधिकारी सहार लेखपाल पवन दीक्षित और प्रधान दिनेश कुमार को पीड़ित परिवार की मदद के लिए पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डी.एम ने पीड़ित की रेडक्रास से भी मदद का आश्वासन दिया। डी.एम सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संकट की घड़ी में मानवता की दृष्टि से अन्य योजनाओं और निजी सहयोग से भी मदद करने को कहा। दोपहर कंचौसी बाजार के डेरा जोगी में पहुंचे जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने पीड़ित विधवा नीलम और बच्चों से मिलकर हालचाल जाना। पीड़ित नीलम ने रहने के लिए सरकारी आवास और शौचालय की मांग की। बड़े लड़का ने डीएम से आगे की पढ़ाई करने की बात भी कही। तो जिलाधिकारी ने उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी स्वयं अपने खर्चे से उठाने का आश्वासन भी दिया। डी.एम ने प्रधान और राशन कोटेदार से पीड़ित परिवार को मिलने वाले राशन के अतिरिक्त गल्ला देने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी औरैया से डेरा जोगी के गरीब लोगों ने शौचालय और रहने को आवास न होने की शिकायत भी की। जिस पर डी.एम ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी शिवरतन पाल वी.डी.ओ सहार से सर्वे करके ऐसे लोगों को वरीयता से सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान एस.डी.एम बिधूना लवगीत कौर, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, परियोजना निदेशक हरेन्द्र सिंह, वीडियो सहार मुनीश सिंह, एस.ओ दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा, चौकी इंचार्ज अविनाश चन्द्र, लेखपाल पवन दीक्षित, सत्यवीर पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह, शिवरतन पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment