Sunday, 1 May 2022

रूद्रा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी नानपुर में 15 सौ मीटर दौड़ "रुद्रा जीत का प्रतीक" का आयोजन।


हापुड़ 01 मई (CY न्यूज़) रूद्रा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी नानपुर में 15 सौ मीटर दौड़ "रुद्रा जीत का प्रतीक" का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत और मथुरा के बालक और बालिका वर्ग दोनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सार्वभौमिक प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल ओलंपिक कोच कैप्टन अमरीश अधाना व राष्ट्रीय जूडो कोच सुबोध यादव रहे साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कवि राजकुमार हिंदुस्तानी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी अधिक विशेष बना दिया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर गंगा नगर मेरठ की छात्रा श्री राना, द्वितीय स्थान पर विनायक विद्यापीठ की छात्रा नुरीना तथा तृतीय स्थान पर आर.आई.टी नानपुर हापुड़ की छात्रा राखी रही जबकि बालक वर्ग में आर.आई.टी मवाना से रितिक, योगेश और आकाश क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 13 वर्षीय विजय के प्रयास की सभी  ने सराहना की। विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों, कालेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह बी.पी.एस डिपार्टमेंट की एच.ओ.डी ममता कोहली द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर किया गया जबकि प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने इस प्रकार के आयोजन के लिए बी.पी.एस डिपार्टमेंट की एच.ओ.डी ममता कोहली व कोच हरजिंदर सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की और खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया और कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य लाभ है बल्कि खेल मानसिक विकास का भी आधार है। कैप्टन अमरीश कुमार ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स के सरकारी नौकरियों में कोटे व अन्य लाभों के बारे में जानकारी दी तथा सुबोध कुमार यादव ने खेल के शारीरिक और मानसिक लाभ के पहलुओं पर चर्चा की। विश्वविद्यालय परिसर से ऑफिशियल राहुल भाटी, अंकुश बिधूरी, शिवम मोरल, आदित्य, आकाश तथा आर.आई.टी मवाना से कोच वीरेंद्र सिंह, विनायक विद्यापीठ से राधिका का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा.शुभम भाटी और रुचि शर्मा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डा.पवन तोमर, आर.आई.टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल जफर वशी बी.पी.एस डिपार्टमेंट की एचओडी ममता कोहली, बी.एड डिपार्टमेंट की एच.ओ.डी डा.पूनम तेवतिया, विकास मोहन, शैंकी त्यागी, रिंकेश, एस.के गौतम, राजकुमार वर्मा, अनुज चौहान, हरेंद्र सिंह, अश्विनी मिश्रा, सरफराज आलम, वसीम निखिल गुप्ता, मोनिका शर्मा, कविता, कंचन, प्रिया आदि सभी फेकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...