Sunday, 1 May 2022

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 67वें हफ्ते का आयोजन।


मेरठ 01 मई (CY न्यूज़) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 67वें हफ्ते का आयोजन संस्था के सम्मानित सदस्य शिक्षाविद् सत्यपाल दत्त शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया। अन्न सेवा संकल्प के अन्तर्गत सत्यपाल दत्त शर्मा के सहयोग से संस्था सदस्यों ने मेट्रो प्लाजा पर बैठे रिक्शाचालकों, भिक्षुको और राहगीरों को खिचड़ी का प्रसाद के रुप में वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक के आयोजन में सहयोग करने के लिए संस्था के सम्मानित सदस्य शिक्षाविद् सत्यपाल दत्त शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था के सदस्यों और सामाजिक लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। इस अवसर पर सत्यपाल दत्त शर्मा, प्रशान्त कौशिक, वत्सल कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहें। संवाद फाउंडेशन के इस पुनीत कार्य के सन्दर्भ में सत्यपाल दत्त शर्मा ने कहा कि संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक के द्वारा शुरु किया गया यह कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है। प्रशान्त कौशिक ने भी इस अवसर पर इस पुनीत कार्य में जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...