प्लेटफार्म के दोनों तरफ शोपीस बने शौचालय।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 28 मई (CY न्यूज) कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं का अभाव होने के कारण जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। बदबू व गंदगी के कारण स्टेशन से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसके बावजूद भी रेलवे स्टेशन कंचौसी में साफ-सफाई पर कोई विषेश ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेशन परिसर में सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कंचौसी रेलवे स्टेशन से लगभग पांच सौ से अधिक यात्री दूसरे स्टेशनों के लिए रोजाना यात्रा करते हैं। इसके बावजूद भी यहां सुविधाओं का अभाव साफ दिखाई दे रहा है। ट्रेन पकड़ने के लिए नगर, कस्बा, देहात व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को लघुशंका एवं शौचक्रिया करने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में उचित व्यवस्था तक नहीं उपलब्ध है। प्लेटफार्मों पर बने सार्वजनिक शौचालय बनाए भी गए हैं। लेकिन शौचालय में साफ-सफाई न होने से गंदगी फैली हुई है। प्लेटफार्म नंबर एक पर झाड़ियों से ढका सार्वजनिक शौचालय में कभी साफ-सफाई नहीं हुई। इस कारण यात्री इधर-उधर लघुशंका एवं शौचक्रिया करते हैं। परिणामस्वरूप कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर के सार्वजनिक स्थानों पर बदबू व गंदगी से बुरा हाल रहता है। रात के समय में भी यही हाल प्लेटफार्मों व पटरियों का बना रहता है। रेलवे स्टेशन कंचौसी मुख्य द्वार का हॉल, बुकिंग हॉल, रेलवे स्टेशन परिसर में बने यात्रियों के लिए शेड आदि स्थानों पर खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है। प्लेटफार्म नंबर एक पर झाड़ियां ही झाड़ियां होने से रात्रि के समय में जहरीले कीड़े-मकोड़े प्लेटफार्मों पर आ जाते हैं। जो यात्रियों की जान के लिए खतरा साबित हो सकतें हैं। नगर व कस्बे के देवेश पालीवाल, सुधीर पोरवाल, अजय पोरवाल, राजेन्द्र पोरवाल, गोपाल गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, हर्षित गुप्ता, ऋशु चौहान, अभय चौहान आदि रोजाना सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को कर शीघ्र कंचौसी स्टेशन परिसर पर साफ-सफाई करवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में कंचौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक विशम्बर दयाल पांडे ने बताया है कि शौचालयों व प्लेटफार्मों की जल्द ही सफाई करवाई जाएगी।



No comments:
Post a Comment