आंधी से पेड़ व गेंहू की खड़ी बालियां गिरी।
किसानों के नुक्सान के साथ-साथ विधुत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 02 मई (CY न्यूज) सुबह से रविवार को तेज धूप रही। और दोपहर को हल्की ठंडी हवाएं भी चली। लेकिन शाम करीब सात बजे के बाद मौसम के बदलते मिजाज ने सीजन की पहली तेज आंधी और पानी ने किसानों का सोना ही मुश्किल हो गया। किसानों के खेत में पड़ी गेंहू की फसल व भूसा का भारी नुक्सान हुआ है। रात भर किसान जागते रहे। और बिजली भी नहीं आई। किसानों के लिए सीजन की पहली आंधी व बर्षात आफत बनकर आयी। जिससे किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं भी चैन की नींद नहीं सो सके। नगर व कस्बा समेत चमरौआ, जमौली, कंचौसी गांव, बिहारीपुर, हीरानगर, रोशनपुर, प्रसाद का पुरवा, दहूं, दहिगांव, बिनपुरापुर, शाहपुर, मोहनपुर, ढिकियापुर, कंचौसी बाजार, डेरा जोगी, घसा का पुरवा, सूखमपुर, बिझाई, हरतौली, विजयी का पुरवा, अमरपुर, नौगवां बट्टाह, कनमऊ, सुंदरपुर, रंजीतपुर, लछियामऊ, मुरली का पुरवा, मधवापुर आदि तीन दर्जन से अधिक गांवों में तेज हवाएं चलने की वजह से खेतों में गेंहू की फसलों की बालियां गिरी गई। वैसे भी इस वर्ष किसानों की गेंहू की फसल बहुत हल्की हो गयी। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने बांधकर रखें गेंहू के गट्ठर भी उड़ गए। तेज आंधी की वजह से कई गांवों में पेड़ भी गिर गए। जिस कारण से किसानों की चिंता और बढ़ गई है। जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई। तेज आंधी के कारण नगर व कस्बा समेत पूरे जिले की विधुत आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिससे उपभोक्ताओं और किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:
Post a Comment