मेरठ 02 मई (CY न्यूज़) श्री श्याम परिवार के सरस्वती लोक मेरठ द्वारा धर्मार्थ वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग बाबा श्याम का संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें मोरवी नंदन खाटू श्याम बालाजी सेवा समिति के आमंत्रित प्रसिद्ध भजन गायकों के रूप में पंडित कृष्णा भारद्वाज पंडित, भरत भारद्वाज, एवं आरोही राघव द्वारा बाबा की सेवा की गई। मनमोहक राधा कृष्ण की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भजन संध्या के साथ साथ वृद्ध आश्रम में उपस्थित सभी बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों का वस्त्र, पटके, माला आदि से सम्मान किया गया एवं जरूरतमंद वस्तुएं भी दी गई। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने श्याम रसोई का भी आनंद लिया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विशाल, शालिनी अग्रवाल, मोना सचदेवा, प्रदीप गोयल रहे। वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन एक धार्मिक व सामाजिक दोनों तरह का आयोजन था इस आश्रम में संतानों द्वारा किए गए वृद्ध जनों ने कई वर्षों से कोई धार्मिक उत्सव नहीं देखा था जीवन के अंतिम पड़ाव पर इन वृद्धजनों के चेहरे पर खुशी आ सके इसी भावना श्री खाटू श्याम संकीर्तन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंडित कृष्ण भारद्वाज द्वारा किया गया। वृद्ध आश्रम के संचालक संतोषी जी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की। इस भव्य आयोजन से प्रभावित उपस्थित समस्त बुजुर्गों के आंखों से खुशियों के आंसू छलकने लगे। वृद्ध आश्रम में उपस्थित विनोद, रानी एवं बीना वृद्ध माताओं ने बहुत ही भावुक मन से कहा कि आज हमें अपने पुत्र पुत्रियों के रूप में असंख्य श्याम प्रेमी मिल गए। जिन्होंने हमें अपनेपन का एहसास तो कराया ही, साथ ही प्रभु दर्शन भी कराया। वृद्ध जनों विष्णु चंद्रभान एवं देवराज ने बताया कि इतना सुंदर आयोजन वृद्धाश्रम में अब से पूर्व नहीं हुआ सभी वृद्धों ने सभी को बहुत आशीर्वाद दिया। इस आयोजन में अनिल गोल्डी, डा.राकेश कुमार बंसल, डा.मनोज कुमार गोयल, मंजू गुप्ता, अनिता गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, गुंजन गर्ग, राधा सिंघल, पायल, डा.रश्मि गर्ग, नीलम अग्रवाल अपने समस्त सहयोगी सहित उपस्थित रहे। सरस्वती लोक से मेघा बंसल, इशांत गुप्ता, अमित सिंघल, प्रदीप गोयल, मेजर सुनील कुमार शर्मा, मोहित शर्मा, मोहित अग्रवाल एवं नवल शर्मा का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment