Wednesday, 8 June 2022

ग्राम पंचायत कंचौसी में बना सार्वजनिक शौचालय धंसा।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 07 जून (CY न्यूज) जनपद औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कंचौसी का मजरा बिहारीपुर गांव में बना सार्वजनिक शौचालय मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है। लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया। सार्वजनिक शौचालय में मानक के अनुसार कोई कार्य नहीं किया गया कि भराई के दौरान यह भी ख्याल नहीं रखा गया कि बिल्डिंग बनने के बाद धसक सकती है। एक वर्ष भी व्यतीत नहीं हो पाया शौचालय अपने पर आंसू बहा गया। और जमीन नीचे धसकने के कारण प्लास्टर में चटकन पहुंच गई। ग्रामीणों के अनुसार सार्वजनिक शौचालय में केयर टेकर भी नहीं है। जिससे उसकी देखभाल हो सके। रोड के किनारे बना शौचालय का मुख्य दरवाजा अक्सर बंद रहता है। जिस कारण अगर कोई राहगीर शौचक्रिया या लघुशंका के लिए जाना चाहे वह भी नहीं जा सकता। अक्सर राहगीरों को खुले मे शौचक्रिया करनी पड़ती है। जिससे गांव की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों आदि लोगों को शौचक्रिया एवं लघुशंका करने आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्राम पंचायत कंचौसी व उससे जुड़े मजरों के मंजुल गुप्ता, वैभव सिंह, हर्ष ठाकुर, अमित कुमार, आकाश सिंह, सत्यम गुप्ता, शनि गुप्ता आदि लोगों ने ग्राम पंचायत प्रधान से मांग कि है, कि बिहारीपुर गांव में बने सार्वजनिक शौचालय जो धंस चुका है। उसे शीघ्र मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है क्योंकि आने वाली भारी बरसात में हालात और भी खराब हो सकते है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...