Sunday, 5 June 2022

सेवा भारती के तत्वाधान में लगा निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर।


मेरठ 05 जून (CY न्यूज) सेवा भारती मेरठ महानगर ने सत्संग भवन, शिव मंदिर गली नंबर 8, फूल बाग कॉलोनी, मेरठ में  विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कमल दत्त शर्मा विधायक प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी, सतीश चंद्रा, विभाग अध्यक्ष सेवा भारती एवं मयंक गुप्ता  उपाध्यक्ष सेवा भारती  द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का संचालन फूल बाग कॉलोनी निवासी मनोज वर्मा द्वारा किया गया।   डॉक्टर उर्मिला कार्या स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर बिलाल जनरल फिजिशियन, डॉक्टर प्रीति फिजियोथैरेपिस्ट व उनके सहयोगियों ने सेवा भारती के शिविर में रोगियों की जांच की। फिजिशियन द्वारा सामान्य  रोगों की जांच की गई, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स द्वारा 245 रोगियों की हड्डियों व कैल्शियम की जांच की। कैल्शियम की जांच मशीन द्वारा की गयी, शिविर में शुगर की 171 रोगियों की जांच की गई, ब्लड प्रेशर की जांच 194 रोगियों की गई तथा चेस्ट स्पेशलिस्ट द्वारा फेफड़ों की जांच भी 173 रोगियों की गई, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा 106 रोगियों की जाँच की गयी,  फिजिओथेरेपीस्ट डॉक्टर द्वारा 126 रोगियों की जांच की गयी। सभी रोगियों को उचित सलाह दी गई तथा आवश्यक दवाइयों का पर्चा डॉक्टर द्वारा दिया गया। डॉक्टर्स की टीम द्वारा उपरोक्त जांचो की रिपोर्ट तुरंत  संबंधित व्यक्तियों को दी गई। कमल दत्त शर्मा ने कहा सेवा भारती द्वारा समय-समय पर मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर पूरे भारतवर्ष में लगातार लगाए जाते हैं यह एक मानवीय पहल है। नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र मानकर सेवा भारती वर्षों से  जरूरतमंद लोगों की सेवा में कार्यरत है। इस तरह के निशुल्क शिविर लगाकर सेवा भारती लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। मयंक गुप्ता ने कहा सेवा भारती के कार्यकर्ता का धर्म सेवा है। सतीश चंद्र ने कहा कि सभी को सुखी, सुरक्षित व निरोगी बनाना सेवा भारती का उद्देश्य है और यही हमारी प्राचीन परंपरा है, यही मानव धर्म है। हड्डियों में कैल्शियम की जांच के उपरांत सरोज आयु 80 वर्ष ने बताया की सेवा भारती के डॉक्टर्स ने निशुल्क कैंप लगाकर हम गरीबों की मदद की है अब कैल्शियम बढ़ाने के लिए जो दवाईया लिखी हैं वह मैं अब ले लुंगी। शालिनी ने बताया कि आज मैंने पहली बार शुगर की जांच कराई है जो सही निकली है। सेवा भारती महानगर  उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया शिविर में करीब 194 लोगों ने अपनी चिकित्सीय जांच कराई। फूल बाग निवासियों ने सेवा भारती की भूरि भूरि प्रशंसा की। शिविर में जयप्रकाश वर्मा, सुभाष चंद त्यागी, डा.मनोज जाटव, सुंदरलाल भुरंडा, नरेश वेद, दीपक सूद, अशोक अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, आचार्य जितेंद्र चंडालिया, मुकेश सैनी, पी.एस सैनी, गौरव प्रजापति, सुनील कक्कड़, सौरभ अग्रवाल, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...