Sunday, 5 June 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर किया पौधा रोपण।

मेरठ 05 जून (CY न्यूज) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50 वे जन्मदिवस के अवसर पर कमिश्नरी स्थित महावीर पार्क में पौधा रोपण किया गिया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया वृक्षारोपण का उद्देश्य धरती को हरा भरा बनाना है और लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करना है उन्होंने बताया पौधारोपण से ज्यादा जरूरी पौधों का संरक्षण है। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा जिस प्रकार मनुष्य को गर्मी में पानी की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पेड़ पौधों को भी पानी की आवश्यकता होती है गर्मियों में पेड़ पौधों को सुबह शाम पानी जरूर दें। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, आर.के गोयल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...