Sunday, 5 June 2022

प्रशान्त कौशिक ने किया पौधा रोपित।

मेरठ 05 जून (CY न्यूज) पर्यावरण दिवस के अवसर पर संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने ब्रह्मपुरी स्थित संस्था के कार्यालय पर आज प्रातः पौधा रोपित कर प्रकृति संरक्षण की दिशा में अपना सुक्ष्म योगदान देने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्रशान्त कौशिक ने कहा कि पौधारोपण हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। पौधे, वृक्ष हमारे जीवन के लिए संजीवनी बूटी है, इसलिए जब भी संभव हो पौधारोपण जरुर करे और उनकी देखभाल करें, क्योंकि हम उन्हें सुरक्षित रखेंगे, तो वह भी सृष्टि और जीवन को सुरक्षित, संतुलित बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने कहा कि प्रकृति की खुबसूरती अपनी छटा, खुशबू बिखेरती नजर आती है, प्रकृति का यह रुप बहुत ही आकर्षित करने वाला है, ऐसे में हम सभी को प्रकृति की खुबसूरती बढ़ाने में भी अपना योगदान करना चाहिए और पौधारोपण करने के साथ उनकी देखरेख कर अपने आसपास के वातावरण को प्रकृति के रंगों, खुशबू से महका भी सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...