Friday, 3 June 2022

गांजा के साथ नशीले पदार्थ के सौदागर गिरफ्तार।

 

मेरठ 02 जून (CY न्यूज) थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो किलो 500 ग्राम गांजा के साथ नशीले पदार्थ के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पिछले कई साल से इलाके में गांजा तस्करी कर रहे थे। लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नीटू उर्फ नगेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम सनौली थाना छपरौली जिला बागपत हाल पता वेक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट के सामने थाना कंकरखेडा मेरठ और मोनू बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी 235 वेर्स्टन रोड भूसा मण्डी थाना सदर बाजार जिला मेरठ को मय दो किलो 500 ग्राम गांजे के साथ जटौली कट पावली खास रोड की ओर मोड से गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...