मेरठ 02 जून (CY न्यूज) थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 208/22 धारा 354/354बी/323 भादवि में वांछित अभियुक्त आकिब पुत्र रियासत निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ मेरठ, को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त साकिब उपरोक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
साकिब पुत्र रियासत निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
मु.अ.सं 208/22 धारा 354/354बी /323 भादवि थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ.नि सुरेश बाबू थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
2.का0 3283 सुमित प्रभाकर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
3.का0 3280 संजय कुमार थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।

No comments:
Post a Comment