Wednesday, 8 June 2022

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अर्टिगा कार का टायर फटने से छह लोग घायल।

मेरठ 07 जून (CY न्यूज) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए एक हादसे में छह लोग घायल हो गए। एक्सप्रेस-वे पर कलसिया गांव के पास दिल्ली जा रही अर्टिगा का टायर फट गया। अर्टिगा के पलटने के बाद पीेछे आ रही वैगनआर उसमें टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों कार में सवार एक बच्चा समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गाजियाबाद के मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया। वैगनआर सवार युवक को बाद में परिवार के लोगों ने मेरठ के गणपति अस्पताल में भर्ती कराया। एक्सप्रेस-वे कलसिया के निकट मेरठ की तरफ से दिल्ली जा रही अर्टिगा का टायर फट गया। स्पीड़ अधिक होनें के कारण अर्टिगा बेकाबू होकर पलट गई। अर्टिगा में मुजफ्फरनगर का परिवार सवार था, जो दिल्ली में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। अर्टिगा के पीछे टी.पी नगर निवासी मुल्तान नगर का सोनू वैगनआर लेकर चल रहा था। पीछे से वैगनआर ने एक्सप्रेस-वे पर पलटी अर्टिगा में टक्कर मार दी। वैगनआर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वैगनआर में सवार सोनू और एक छात्रा घायल हो गई। छात्रा को देवपुरी से रोजाना सोनू वैगनआर में लेकर नोएडा कॉलेज में जाता है। सोनू और घायल छात्रा को कार के अंदर से आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। उसके बाद एक्सप्रेस-वे की एंबुलेंस से दोनों वाहनों के बच्चा समेत छह लोगों को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद दोनों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों को रेफर कराकर अपने साथ ले गए। सोनू और छात्रा का परिवार उन्हें लेकर मेरठ आ गया था। उन्हें यहां पर अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा पर खड़ा कर दिया है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि मामला गाजियाबाद जिले का है। वहां के थाने से ही कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...