Saturday, 4 June 2022

कंचौसी नगर पंचायत होने के बावजूद भी नगर में नहीं है सामुदायिक शौचालय।

नगर की नहर के किनारे दुकानदार व राहगीर करते हैं शौचक्रिया व लघुशंका।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) कंचौसी नगर पंचायत होने के बावजूद भी नगर में कहीं भी सामुदायिक शौचालय नहीं बना है। दुकानदार व राहगीर शौचक्रिया और लघुशंका के लिए नगर की नहर के किनारे करते हैं। जिससे दुकानदार व राहगीर खुले में शौचक्रिया एवं लघुशंका करने से आने जाने वालीं महिलाओं व लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कंचौसी नगर के लोगों ने बताया है कि कंचौसी पूर्व में ग्राम पंचायत में था। लेकिन अब नगर पंचायत होने के बावजूद भी नगर में कहीं भी सामुदायिक शौचालय नहीं बना हुआ है। नगर के लोगों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय न होने से दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। दुकानदार व लोग खुले में लघुशंका एवं शौचक्रिया करते हैं। जिससे नगर की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग आदि लोगों को नगर की नहर बाजार में आने-जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। संघर्ष समिति नगर अध्यक्ष ताराचन्द्र पोरवाल, देवेश पालीवाल, सुधीर पोरवाल, प्रबल प्रताप सिंह, अनूप पोरवाल, नवीन पोरवाल, मोतीलाल, गोलू, विकास, हेमंत, हर्षित गुप्ता आदि नगर के सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत कंचौसी अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि नगर में सामुदायिक शौचालय बनवा दें। जिससे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, आदि लोगों को होने वाली समस्या से निजात मिल सके।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...