चार सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे नगर पंचायत कंचौसी में-ई.ओ सुरेश चंद्र।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) कंचौसी नगर पंचायत में एक माह के बाद सार्वजनिक शौचालय के लिए भूमि चिह्नित की जाएगी। कंचौसी नगर पंचायत में चार सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए एक माह के बाद बैठक कर नगर में भूमि चिह्नित कर किया जाएगा निर्माण कार्य शुरू। नगर पंचायत के लोगों हो रही शौचक्रिया एवं लघुशंका के असुविधा को देखते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने शासन प्रशासन की लिस्ट के अनुसार नगर पंचायत भर में चार सार्वजनिक शौचालय के लिए नगर में भूमि चिह्नित कर निर्माण कार्य कराने का कार्य एक माह के बाद बैठक करने बाद शुरू किया जाएगा। इस संबंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया है कि नगर का बजट देर से आने और अभी तक चल अधिकारियों की कागजी कार्यवाही के कारण कंचौसी का विकास कार्य रुका पड़ा हुआ है। ठप पड़े नगर पंचायत के कार्य को एक माह के बाद बैठक कर विकास कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा। और बताया है कि कंचौसी नगर पंचायत में कुल आधा दर्जन सार्वजनिक शौचालयों, चार सौ पच्चीस सरकारी आवासों व एक हजार इज्जत घरों की लिस्ट बना अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत कंचौसी से शासन-प्रशासन को लिस्ट भेजी गई थी। जिसमें से शासन-प्रशासन द्वारा नगर भर में चार सार्वजनिक शौचालय को बनवाने के पैसा भेज दिया गया है। जोकि एक माह के बाद बैठक करने के बाद सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। और बताया है कि सरकार की योजना के तहत चार सौ सरकारी आवास व छह सौ इज्जत घर नगर के पात्र लोगों को लिए भेजें गए हैं। जो इस योजना को भी वितरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment