Saturday, 4 June 2022

सुलभ शौचालय ढिकियापुर में दिखी मानक के अनुसार साफ-सफाई।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर सराहनीय कदम उठा रही है। ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ढिकियापुर कंचौसी पुरानी बाजार में बने शौचालय का निरीक्षण कर जब आम जनता से पूछा गया। तो लोगों ने शौचालय में साफ-सफाई की तारीफ की और ग्राम प्रधान दिनेश राठौर का आभार जताया। लेकिन कस्बे के कई लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत ढिकियापुर से कंचौसी बाजार लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। और ढिकियापुर में शौचालय न होने के कारण अधिकांश माताएं-बहनों को शौचक्रिया एवं लघुशंका के लिए खुले में जाना पड़ता है। जो इस ग्राम पंचायत के लिए जटिल समस्या बनी हुई है। इस संबंध में ढिकियापुर के लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत में भी सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जाए। ताकि लोगों को खुले में शौचक्रिया एवं लघुशंका के लिए ने जाना पड़े।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...