औरैया/भाग्यनगर (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) जनपद औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर में ग्राम पंचायत उसरारी में लगभग एक वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। शौचालय का निर्माण कार्य पूरा न होने से ग्रामीण जन शौचक्रिया एवं लघुशंका के लिए परेशान हैं। मजबूरन ग्रामीणों को शौचक्रिया एवं लघुशंका के लिए खेत या खुले मैदानों पर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले प्रधान के समय निर्माण कार्य हुआ था। तब से अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं इस संबंध में वर्तमान प्रधान संत कुमार नायक ने बताया है कि बजट न मिलने से सार्वजनिक शौचालय का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। बजट मिलते ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जबकि ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र कुमार दुबे ने इस संबंध जवाब देना उचित नहीं समझा। ग्रामीण जनों ने मांग की है कि शीघ्र ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। जिससे हम लोगों को शौचक्रिया एवं लघुशंका के लिए बाहर न जाना पड़े। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन पर एक बार पूरी तरह से पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्रामीण जन में मौके पर भोले, नाहर सिंह, संजय कुशवाहा, गंभीर लाल सिंह, सूरज पाल, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment