Saturday, 4 June 2022

कृत्रिम अंग वितरण शिविर का हुआ आयोजन।


औरैया/ऐरवाकटरा (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) जनपद औरैया के ब्लॉक ऐरवाकटरा परिसर में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पति मिथलेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार व सहायक विकास अधिकारी अर्जुन द्विवेदी की अध्यक्षता में ए.एल.एम के सौजन्य से दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों के लिए कृतिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के सभी वृद्वजन व दिव्यांग जन मौजूद रहे। मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अर्जुन द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप आज साठ वर्ष से ऊपर के वृद्व व दिव्यांगन एवं विकलांग आदि लोगों के लिए क्रतिम अंगों के लिए नापतोल किया गया। जिसका बहुत जल्द वितरण किया जाएगा। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर लगाकर मैन बाजार में दुकानदारों की कोविड जांच की गई। जिसमें एक दुकानदार पॉजीटिव पाया गया। जिसकी खबर सुनकर दुकानदारों के जहन में भय व्याप्त हो गया। जानकारी देते हुए चिकित्साधिकारी डा.मोहित यादव ने बताया है कि जगह-जगह टीम के माध्यम से चल रही कोविड जांच के दौरान आज स्वास्थ्य टीम के द्वारा मैन बाजार में शिविर लगाकर कोविड जांच की गई। जिसमें लकड़ी का काम कर रहे दिलीप कुमार पुत्र कैलाश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना ऐरवाकटरा पॉजीटिव निकला। जिसे जरूरी दवाइयां देकर होम कोरन्टीन किया गया। स्वास्थ्य टीम में डा.भीम प्रकाश, डा.एस.पी सिंह, डा.महावीर सिंह व डा.प्राची समेत आशा बहु मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...