Thursday, 2 June 2022

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यशाला का हुआ समापन।


मेरठ 02 जून (CY न्यूज) गुरुवार को मवाना खुर्द मेरठ रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंस द्वारा आयोजित कार्यशाला का समापन हुआ। लाइफ साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला जिसका विषय "रीसेंट एडवांसेज एंड ट्रेंड्स इन इंस्ट्रूमेंटेशन" रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डा.अनुप्रिया शर्मा, उप प्राचार्या डा.पूनम नगर, चीफ प्रॉक्टर सुमित काकरान, कॉलेंज डीन राजेश चौधरी, मुख्य वक्ता डा.ज्ञानिका शुक्ला, डा.रवि सिंह थापा, डा.अंकित कुमार, राहुल पोसवाल, सतेंद्र भाटी, संजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या ने कार्यशाला के उद्देश्य व महत्व के विषय चर्चा की। उसके बाद डा.अंकित कुमार (सी.सी.एस.यू, मेरठ) ने कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए मॉलिक्युलर बायोलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी में उपयोग होने वाले विभिन्न इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में बताया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डा.रवि सिंह थापा (सी.सी.एस.यू, मेरठ) ने इंस्ट्रूमेंट्स इन क्रॉप साइंस विषय व्याख्यान दिया। वहीं डा.ज्ञानिका शुक्ला ने नेनोबायोटेकनोलॉजी विषय तकनीक व इंस्ट्रूमेंट्स को समझाया। उसके बाद विद्यार्थियों प्रयोगशाला भ्रमण कराया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के डा.एस.पी सिंह ने ऑर्गेनिक फार्मिंग, डा.अनुज कुमार ने बायोटेक्नोलॉजी अप्रोच, मि.गुलफाम अंसार ने ड्रोन टेक्नोलॉजी, विषय पर व्याख्यान दिया व उसके बाद प्रयोगशाला भ्रमण कराया गया। अंत में स्पीकर्स को गेस्ट ऑफ ऑनर्स व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरजू चौधरी, वैशाली, खुशबू, सदफ असलम, प्रिया, संजय यादव, मोहन सिंह, पुलकित शर्मा, रूणा बंसल व विशेष रूप से योगेश कुमार विवेक, अमित कुमार राय, अंकुश गोरियान आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...