Monday, 6 June 2022

कस्बा वासियों ने डी.आर.एम को पत्र भेजकर मेमो ट्रेनों के संचालन व टिन शेड डलवाये जाने की मांग।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 05 जून (CY न्यूज) कस्बे के ओम पांडेय, नंदू शर्मा ने वरिष्ट रेल महाप्रबंधक प्रयागराज को पत्र भेजकर मांग की है कि दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित फफूंद, झींझक रेलवे स्टेशन के मध्य कंचौसी रेलवे स्टेशन पर नए रेलवे पुल का निर्माण करवाया गया था। जिससे दैनिक हजारों यात्रियों का आवागमन प्लेटफार्म नंबर एक व प्लेटफार्म नंबर दो पर  आवागमन रहता है। रेलवे पुल पर टीन शेड न होने के कारण गर्मी के मौसम में अत्यधिक धूप रहने से व बारिश के समय यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और कोरोना काल से पहले चार जोड़ी मेमो ट्रेनों का संचालन कानपुर और इटावा की ओर होता था। अकबरपुर लोकसभा से सांसद देवेंद्र सिंह (भोले) के प्रयास से रेलवे स्टेशन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव किया गया था। कोरोना काल के बाद केवल दो जोड़ी मेमो ट्रेनों का संचालन व ऊंचाहार एक्सप्रेस के  संचालन को बन्द कर दिया गया है। जिससे यात्रियों, व्यापारियों को दोपहर व शाम को कानपुर, लखनऊ, इटावा, आगरा, दिल्ली आदि जगहों पर आने-जाने के लिए निजी वाहनों व किराए के वाहनों का असुविधा का सामना करना पड़ता है। पत्र भेजकर मेमो ट्रेनों के संचालन और रेलवे पुल पर टिन डलवाये जाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...