नहर में छोड़ा गया पानी किसानों, पशुओं व पक्षियों को मिली राहत हैंडपंपों का जलस्तर भी बढ़ा।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 03 जून (CY न्यूज) "जल ही जीवन है", "यदि जल नहीं तो कुछ भी नहीं", यह कहावतें वास्तव में तब सच हुई। जब नहर में पानी देखकर किसानों के चहरे खिल उठे। CY न्यूज में 02 जून 2022 को प्रकाशित खबर का असर हुआ। CY न्यूज में नहर में पानी न होने की खबर प्रकाशित होने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर नहर में तुरंत पानी छोड़ा गया। जिसे देखकर किसानों के चेहरे तो खिल उठे। हैंडपंपों का जलस्तर भी कम होने के कारण हैंडपंप पानी नहीं दे रहे थे। जैसे ही नहर में पानी आया नलों में भी जल आना बढ़ गया। लोगों ने सिंचाई विभाग का आभार प्रकट किया है। नहर में पानी न होने के कारण पशु-पक्षी सभी जानवर परेशान थे। नहर के आस-पास लगे हैंडपंपों का जल स्तर इतना गिर गया था कि घंटों चलाने के बाद लोग अपनी प्यास बुझा पाते थे।जनता-किसान और पशुओं-पक्षियों के हित के लिए किए गए इस सराहनीय कार्य का आभार प्रकट करने वालों में वरिष्ठ स्वयं सेवक रविकांत सिंह राजावत, संघर्ष समिति नगर अध्यक्ष ताराचंद्र पोरवाल, डा.सुभाष गुप्ता, बबलू पंडित, मनीष बाथम, जीतपाल, राधेश्याम, विद्याराम, योगेश रबी बाथम, राजेश बाथम, रामचंद्र बाथम, हर्षित गुप्ता, अभय चौहान, ऋशु चौहान, दीपक गौर, मनीष पोरवाल, मोतीलाल, विजय गौर, विकास, हेमंत, पारस आदि कस्बे व नगर के लोगों और किसानों ने शामिल थे।

No comments:
Post a Comment