मेरठ 05 जुलाई (CY न्यूज) कस्बा सरधना के कपडा व्यापारी अनिल जैन निवासी मौहल्ला प्रभातनगर बिनौली रोड कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ से दिनांक 30 जुलाई 2022 को व्हाटसअप काँल व मैसेज के माध्यम से दस लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी। जिसमे परिवार को जान से मारने व घर से उठवाने की धमकी दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु.अ.सं 385/2022 धारा 386 भादवि पंजीकृत किया गया था। दिनांक 13/06/22 को मेरठ करनाल हाईवे पर अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा विजय बर्मन पुत्र गयाप्रसाद बर्मन निवासी ग्राम सलेमा कोहारी, थाना कैमोर कटनी मध्यप्रदेश से मोबाईल व पर्स लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सरधना पर मु.अ.सं 398/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। 05 जुलाई 2022 को थाना सरधना पुलिस द्वारा मु.अ.सं 385/2022 धारा 386 भादवि व मु.अ.सं 398/2022 धारा 394 भादवि का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तगण फारूख उर्फ सितारा भाई पुत्र तरीकत निवासी ग्राम मैनापुठ्ठी थाना सरूरपुर व मनव्वर पुत्र गुल सनव्वर निवासी बार्ड नं.04 कस्वा हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ को समय 07.20 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित एक मोवाइल फोन पोको कम्पनी का टच स्क्रीन रंग नीला, एक मोवाइल कीपैड एम.टी.आर कम्पनी का रंग गोल्डन, एक मोवाइल सेमसग गेलेक्सी ए 10 टच स्क्रीन रंग ग्रे तथा एक मोवाइल सैमसंग कम्पनी कीपैड रंग गोल्डन बरामद किये गये। अभियुक्तगण का एक साथी सालिम उर्फ बोना पुत्र रिफ्फू भागने में कामयाब रहा। अभियुक्तगण द्वारा योजना बनाकर व्हाट्सअप द्वारा अनिल जैन से रंगदारी माँगना व जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया है जिसके आधार पर मु.अ.सं 385/2022 धारा 386 भादवि में धारा 507/120बी भादवि की वृद्धि की गयी तथा माल बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं 398/2022 धारा 394 भादवि में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण फारूख उर्फ सितारा भाई पुत्र तरीकत निवासी ग्राम मैनापुठ्ठी थाना सरूरपुर जिला मेरठ व मनव्वर पुत्र गुल सनव्वर निवासी बार्ड नं.04 कस्वा हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ को बाद आवश्यक कार्यवाही समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment