पुलिस प्रशासन द्वारा भारी फोर्स के साथ कुर्की की कार्रवाई को दिया गया अंजाम।
मेरठ 13 जुलाई (CY न्यूज) मीट कारोबारी व बसपा नेता याकूब कुरैशी की बुधवार को तकरीबन सौ करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया। कुर्की की कार्रवाई उनके सराय बहलीम आवास व फैक्ट्री पर की गयी। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। बता दें अलीपुर स्थित बसपा नेता याकूब कुरैशी के पुत्र इमरान की मीट फैक्ट्री है। इस साल 31 मार्च को पुलिस प्रशासन ने फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। सूचना मिली थी वहां पर मीट की पैकिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम को वहां पर फंगस लगा मीट मिला था। जिस पर प्रशासन ने मीट को सील कर दिया था। इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी, उनके दोनों पुत्र इमरान व फिरोज व पत्नी सजिदा कुरैशी समेत 17 लोगों के खिलाफ थाना खरखौदा में मुकदमा प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया था। इस मामले में याकूब व उनके दोनों पुत्र फरार चल रहे है। उनकी पत्नी सजिदा बेगम जमानत पर बाहर चल रही है। कोर्ट के नोटिस के बाद भी याकूब कुरैशी उनके दोनों बेटे इमरान व फिरोज कोर्ट में पेश नहीं हुए। पुलिस ने पूर्व में कुर्की नोटिस उनकी फैक्ट्री व आवास पर चस्पा किया था।उसी के तहत पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। बुधवार दोपहर को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी सराय बहलीम स्थित हाजी याकूब कुरैशी के आवास पर पहुंचे। भारी पुलिस बल देकर लोगों की भीड़ जुटनी आरंभ हो गयी। पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से भगाया। फैक्ट्री पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कार्रवाई दौरान मौजूद ए.एस.पी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि अल फहीम मीटेक्स की आंड में याकूब कुरैशी व उसका परिवार चार फैक्ट्री चला रहा था। दो कंपनी में उसके परिवार के शेयर धारक है। अल फोजान कंपनी उसके पुत्र इमरान के बेटे फैजान के नाम पर है। उन्होंने बताया अल फोजान कं पनी टैक्स का बचाने के लिये खोली गयी थी। जबकि अल कय्यूम मीटेक्स और शामली के कैराना में स्थित एग्रो फूड्स प्राइवेट लि. में भी याकूब के परिवार और रिश्तेदारों के शेयर पडे है। उन्होंने बताया चारों कंपनियों की डिटेल मंगा ली गयी है। उम्मीद की जा रही है। संचालित दो कंपनियों को सील किया जाएगा। कागजात में चल रही कंपनियों का भी लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है। मीम एग्रो का नाम किस आधार पर रखा गया था।

No comments:
Post a Comment