Wednesday, 13 July 2022

पुलिस लाइन में 268 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड, आई.जी रहे मुख्य अतिथि।

मेरठ 12 जुलाई (CY न्यूज) प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पी.ए.सी के पदों पर सीधी भर्ती-2021 में चयनित होकर आये 274 आरक्षी पी.ए.सी का आधारभूत प्रशिक्षण रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मेरठ में प्रारम्भ हुआ। उक्त आरक्षियों को बदलते सामाजिक परिदृश्य के अनुसार तथा नवीन तकनीक एवं नए-नए नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है। आर.टी.सी पुलिस लाइन मेरठ में सीधी भर्ती से 274 रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण हेतु आगमन किया था। जिनमें से चार रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण की अवधि में 15 दिवस से अधिक अनुपस्थित रहने के कारण उनको फेल कर दिया गया। इस प्रकार 268 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र पर गहन प्रशिक्षण के उपरान्त परीक्षा में भाग लिया। इसमें 264 रिक्रूट आरक्षी सफल घोषित हुए। इस अवसर पर आज भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त आई.टी.आई/पी.टी.आई द्वारा प्रशिक्षुओं को बाह्य एवं अन्तः विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। रिक्रूट आरक्षियों ने बहुत ही धैर्यपूर्वक एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस विभाग के अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है। रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण एवं उन्हें स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी। परन्तु उच्चाधिकारियों एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षुओं ने स्वस्थ रहकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ  द्वारा अपने संबोधन में रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी। सभी आरक्षियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा गया कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है। मुझे आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियों पर निश्चय ही विजय पा लेंगे। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा समस्त आई.टी.आई/ पी.टी.आई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर एस.एस.पी रोहित सिंह सजवान, एस.पी सिटी, एस.पी देहात, एस.पी यातायात, एस.पी क्राइम, क्षेत्राधिकारी, लाइन्स, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना, समस्त क्षेत्राधिकारी गण एवं अन्य अधि./कर्म.उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...