Sunday, 10 July 2022

पौधारोपण कर ली ट्री गार्ड लगवाने की जिम्मेदारी।

मेरठ 09 जुलाई (CY न्यूज) 5 जुलाई से चल रहें वन महोत्सव के अवसर पर बूंद फाउंडेशन द्वारा सैन्य छावनी में शनिवार को डी.एफ.ओ राजेश कुमार व मेजर दीपा की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस दौरान फांउन्डेशन द्वारा पौधो की सुरक्षा हेतू ट्री गार्ड लगवाने की जिम्मेदारी ली गई। सैन्य क्षेत्र में पिछले वर्ष लगे पौधों को सुरक्षित देख राजेश कुमार ने जवानों की इस मेहनत को सराहा फाउन्डेशन अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया घटती हरियाली बढ़ते प्रदूषण ने अनेकों बीमारियों का जन्म हो रहा है पेड़ों के न होने से आज पृथ्वी आग के गोले की तरह तप रही है जिससे जल संकट बढ़ता जा रहा है।गिलेशियर पिघल रहे हैं इन सभी कारणों से पृथ्वी वासियों जीवन कठोर होता जा रहा है। पेड़ लगाने के लिए किसी उत्सव की जरूरत नहीं हम सभी पौधारोपण कर सकते हैं जैसे गृह प्रवेश, विवाह वर्ष गांठ, जन्मदिवस, पेपर में पास होने पर आदि अवसर पर ओर उनकी सुरक्षा भी करें तभी हम सभी अनेकों बीमारियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। इस मौके पर फजल करीम, राहुल भारद्वाज, दीपक कुमार, गुरमिंदर सिंह, दीपक चौधरी, विकास त्यागी, गौरव अग्रवाल, सालेंद्र सोनी, मुकुल रस्तोगी, प्रशान्त सिरोही, प्रशान्त सिंह, रितीशा, सूबेदार मेजर पवार, पी.एम शर्मा, प्रवेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...