Sunday, 10 July 2022

पंप मैनेजर से लूट के मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

लूटे गये कैश से 1.12 लाख रुपये बरामद किए।


मेरठ 10 जुलाई (CY न्यूज) थाना कंकरखेड़ा के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर के पास गत 28 जून को डाबका के हुई लूट के मामले में थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गये बदमाशों के पास से 1.12 लाख रुपये बरामद किये है। गत 28 जून को डाबका के पास से पेट्रोल पंप के मैनेजर योगेन्द्र कुमार से बदमाशों ने हथियारों के बल पर सात लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे। जिसका मुकदमा थाने में पंजीकृत कराया गया है। इसी सिलसिले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने के आ रहे है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोदीनगर निवासी हिमांशु व यशु को गिरफ्तार किया। पुलिस उनके पास से यमाहा बाइक बरामद की। तलाशी के दौरान के यशु के पास से 22 हजार रुपये व हिमांशु से 90 हजार रुपये बरामद किये।  थाना  पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...