Wednesday, 6 July 2022

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ।

मेरठ 05 जुलाई (CY न्यूज) रोहित बालाजी के नेतृत्व मे महा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमे सभी भक्तो ने बड़ जड़कर हिस्सा लिया और सैकड़ों की तादात मे सभी भक्तो ने समर्थन दिया। इस दौरान  मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ( पूर्व पार्षद माधव पुरम, मेरठ), कमल मिश्रा, ममता मित्तल (भाजपा महानगर मंत्री), बीना शर्मा (भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष),  केशव कुमार गौ सेवक (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश गौ सेवा प्रकोष्ठ) और सभी हिन्दु ने महा चालीसा मे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...