Saturday, 2 July 2022

इनगराहम स्पोर्ट्स क्लब में किया गया कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन।



मेरठ 02 जुलाई (CY न्यूज) मेरठ साकेत स्थित इनगराहम स्पोर्ट्स क्लब में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 55 कराटे प्रतिभागियों ने बेल्ट प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर मेरठ पुलिस लाइन के आर.आई मुकेश सिंह रावत उपस्थित रहे। साथ ही इनगराहम स्कूल के कोऑर्डिनेटर दिनेश स्टनली पोल, फादर चमन कंफर्ट, उपस्थित रहे। आई.एस.के.यू   के तत्वधान में इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। कराटे कोच वसीम अहमद ने सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार वितरित किए। सभी अतिथियों ने कराटे छात्रों को शुभकामनाएं दी व उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में संयोजक सेनस‌ई, फोजिया, सैंनस‌ई विकास दीप, सेनस‌ई निशांत यादव व सैनस‌ई गुंजन गोस्वामी व बॉबी जेदी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...