मेरठ 02 जुलाई (CY न्यूज) जुलाई के पहले सप्ताह (1 से 7 जुलाई) में वनों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वन महोत्सव मनाया जाता है। शनिवार को ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने सेंट फ्रांसिस स्कूल लोहिया नगर में कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन से की। कार्यक्रम में छटी से आठवी तक के बच्चों ने भाग लिया। विपुल सिंघल ने बच्चों को बताया कि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और ग्रह पर मनुष्यों को ऑक्सीजन प्रदान करने में पेड़ और जंगल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उदित चौधरी ने बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया और उनमें से ही एक कर्तव्य पर्यावरण को बचाने का है जिस पर उन्होंने रोशनी डाली। संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने बच्चों को समझाया कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो सिर्फ आने वाली पीढ़ी बचा सकती है और वह तभी होगा जब वो अच्छे मम्मी पापा बनेंगे और पर्यावरण को अपने बच्चे की तरह पालेंगे। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बच्चों को वनों का महत्व समझाते हुए एक क्विज करवाया और सही जवाब देने वाले हुसैन, राशि, अब्दुल, समर्थ, प्रथम, रिपुंजय व निष्ठा को पर्यावरण मित्र की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। अंत मे बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, सचिव अभिषेक शर्मा, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, उदित चौधरी, रुद्राक्ष चौधरी, कुलदीप दीक्षित, अंकिता अग्रवाल विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा जैन एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment