Saturday, 2 July 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बी.एन.जी इंटरनेशनल स्कूल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जागरूकता कार्यक्रम।


मेरठ 02 जुलाई (CY न्यूज) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा किला रोड स्थित बी.एन.जी इंटरनेशनल स्कूल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.एफ.ओ राजेश कुमार रहे। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दी गई है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से 5 साल की सजा हो सकती है और 100000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। मुख्य अतिथि डी.एफ.ओ राजेश कुमार ने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को प्रदूषित करती है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलिथीन के कारण पशु पक्षियो पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। छात्र/छात्रा पानी पीने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी हुई बोतल का प्रयोग ना करें। उन्होंने सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार की शपथ दिलाई और साथ ही साथ बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। समाजसेवी विपुल सिंघल ने पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने कहां पर्यावरण बचाने के लिए आवश्यक है सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल विपुल सिंघल, आर.के गोयल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...