Saturday, 2 July 2022

लोकप्रिय अस्पताल ने चार माह के शिशु की डायलिसिस देकर बचाई जान।

विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डा.भारत सुखीजा ने चार माह के सत्यम को दिया जीवनदान।


मेरठ 02 जुलाई (CY न्यूज) गाजियाबाद के एक अस्पताल से रेफर होकर लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती हुए गाजियाबाद के मसूरी निवासी अमित कुमार के चार माह के पुत्र सत्यम को डायलिसिस करके जीवनदान दिया गया। कुछ दिन पहले दस्त की शिकायत के बाद शरीर में सूजन आने व पेशाब बंद होने पर चार माह के सत्यम को सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगी। बच्चे को लोकप्रिय अस्पताल में रेफर किया गया।लोकप्रिय अस्पताल के विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डा.भारत सुखीजा ने जांच करने के बाद पाया कि बच्चे को हीमोलाइटिक यूरीमिक सिंड्रोम नामक बीमारी है। जिसमें बच्चे के गुर्दे काम न करने की वजह से शरीर में सूजन, पेशाब का रूकना व ऐसिड बन रहा था। डा.भारत सुखीजा ने बताया कि बच्चे की संपूर्ण जांच के बाद पेरिटोनियल डायलिसिस शुरू की गई। जिसमें बच्चे के पेट से विषैला पानी व रक्त से अतिरिक्त नमक को निकाला गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को 4 दिन डायलिसिस की गई।  धीरे-धीरे बच्चे का गुर्दा काम करने लगा और बच्चा सामानय स्थिति में आ गया। बच्चा अभी बिल्कुल स्वस्थ है और दस दिन के उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बच्चे के पिता अमित कुमार ने लोकप्रिय अस्पताल को धन्यवाद दिया। डा.भारत सुखीजा ने बताया कि बच्चों में गुर्दे के रोग में अगर सही समय पर डायलिसिस हो जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है।लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविन्द्र ने शिशु रोग विशेषज्ञ डा.भारत सुखीजा को बधाई देते हुए कहा कि चार माह के सत्यम को डा.भारत सुखीजा के नेतृत्व में लोकप्रिय अस्पताल के शिशु केन्द्र ने जीवदान दिया है वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय अस्पताल में अनुभवी डाक्टरों की टीम के द्वारा विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से इलाज किया जाता है और वर्तमान में हर प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं लोकप्रिय अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध है जो जनमानस को लाभान्वित कर रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...