मेरठ 03 जुलाई (CY न्यूज) कोरल स्प्रिंग्स कॉलोनी, किला रोड में ग्लोबल सोशल कनेक्ट, वन विभाग एवम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार सिरोही ने की। मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी राजेश कुमार आई.एफ.एस रहे। उन्होंने वहां उपस्थित सभी कॉलोनी वासियों से बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने की अपील की। मेरठ में वृक्षो की बढ़ोतरी के लिए हर साल वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने दिल लगाकर पौधे रोपित करने और उनके बड़े होने तक संरक्षण करने को कहा, यह पेड़ पूरे जीवन व्यक्ति को फल, छाया, लकड़ी, आक्सीजन इत्यादि देकर सहयोग करते रहेंगे। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बताया कि ग्लोबल सोशल कनेक्ट लगातार पौधे लगा रही है और उनका संरक्षण भी कर रही है, साथ ही संस्था राह चलते लोगों सड़ भी पौधे लगवाती है जिससे उनके अंदर भी पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा जागृत हो। पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने की बात कही और कॉलोनी वासियों के माध्यम से आसपास के लोगों को भी जागृत करने की कोशिश की। प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल गौतम ने सभी को प्लास्टिक का काम से काम इस्तेमाल करने की और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। अंत मे सभी ने मिलकर कॉलोनी में पौधे लगाए जिसमें बच्चों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कोरोल स्प्रिंग कॉलोनी के संरक्षक अमर पाल सिरोही, अध्यक्ष गुरमीत कौर, महासचिव अमित नागर, संयुक्त सचिव ऋतु ढींगरा, दीपा त्यागी, रविन्द्र सिरोही, अनुज त्यागी, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, राहुल गौतम, सविता त्यागी, उदित चौधरी, रितिका काजला आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment