Monday, 4 July 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा चलाया जागरूकता कार्यक्रम।

मेरठ 03 जुलाई (CY न्यूज) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने बताया सिंगल यूज प्लास्टिक सेहत के लिए हानिकारक होता है। ओलंपियन अलका तोमर ने बताया सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए नुकसानदायक है पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करें। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को पर्यावरण बचाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न किए जाने के लिए शपथ दिलाई। समाजसेवी विपुल सिंघल ने पॉलिथीन एवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल, वरुण गोयल, विपुल सिंघल, आयुष गोयल, पीयूष गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...