मेरठ 11 जुलाई (CY न्यूज) थाना इंचौली क्षेत्र के मीठेपुर गांव में बीती बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए घर में सो रही महिलाओं से कुंडल लूट कर फरार हो गये। बदमाशों के खौफ के कारण ग्रामीण रात के समय पहरा देने लगे है। मीठेपुर निवासी रणधीर की पत्नी कमलेश रात के समय आंगन में सोई हुई थी। रात के एक बजे के आसपास बदमाश उनके घर के अंदर दाखिल हुए और चारपाई पर सोई कमलेश से कुंडल खींच लिए। अचानक कान के कुंडल खीचने से कमलेश की आंख खुल गयी। उसने शोर मचाते हुए बदमाशों को पीछा किया। लेकिन बदमाश पास के ईख के खेत में घुस गये। ग्रीमीणों ने बदमाशों को खेत में तलाश करने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई पता चल पाया। बदमाशों ने थोडी देर में जंसवत के घर पर धावा बोला वहां सो रही जंसवत की पत्नि रेखा के कान के कुंडल खींच लिए। रेखा ने तुंरत एक बदमाश को दबोच लिया। बदमाश किसी तरह उससे छूट कर दिवार केा फंादने लगा तो रेखा ने उसके पैरों को पकड कर नीचे गिराने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश रेखा को लात मारकर फरार हो गया। एक साथ गांव में दो स्थानों पर हुई घटना के बाद पूरा गांव जाग गया। बदमाशों की छानबीन की जाती रही। पुलिस को भी ग्रामीणों ने सूचित किया। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पूरा गांव में खौफ में जी रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment