मेरठ 04 जुलाई (CY न्यूज) कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर राष्ट्रीय हनुमान दल के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। हनुमान दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दोनों के हत्यारों की फांसी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला संगठन मंत्री योगेंद्र कुमार ने कहा कि उदयपुर वह महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया से स्टेटस लगाने पर उदयपुर में ट्रेलर कन्हैया लाल व महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोहली की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले तो धारदार हथियार से टेलर की हत्या की और बाद में प्रधानमंत्री को जान से मारने की भी धमकी दे डाली। उसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया इसके बाद ही महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मेडिकल स्टोर संचालक जब अपना स्टोर बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने पीछे से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।लेकिन राष्ट्रीय हनुमान दल कातिलों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग करता है और दोनों परिवारों को एक-एक घर, घर के सदस्य को सरकारी नौकरी ओर नकद राशि दी जाये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment