मेरठ 03 जुलाई (CY न्यूज) कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर भारी वाहनों को बंद कर दिया जाएगा। ए.डी.जी राजीव सभरवाल ने बताया कि चार जुलाई के बाद एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर भारी वाहनों को बंद करने की तारीख निश्चित की जाएगी। एक लाइन से दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी रहेगा। यदि कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है तो पूरी तरह से भी बंद किया जा सकता है। कांवडि़यों की संख्या में इजाफा होगा माना जा रहा है कि इस बार कांवड़ यात्रा दो साल बाद होने से कांवडि़यों की संख्या में इजाफा होगा। 13 जुलाई से सावन मास का शुभारंभ हो रहा है। सावन मास शुरू होते ही दूर-दराज के शिवभक्त गगंगोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश, ब्रजघाट से कंधों पर गंगाजल लेकर चलेंगे। महाशिवरात्रि 26 जुलाई को है, इस दिन कांवड़ियां भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। पिछले दो सालों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यह कांवड़ यात्रा बंद रही थी। वाहनों को रोकने की तारीख तय होगी अब कोरोना का संक्रमण कम हो चुका है, इसलिए कांवड़ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों में काफी उत्साह है।शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। अभी रोकने की तिथि निश्चित नहीं की गई है। ए.डी.जी राजीव सभरवाल के मुताबिक, चार जुलाई के बाद भारी वाहनों को रोकने की तिथि निश्चित कर दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment