Tuesday, 12 July 2022

ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा किये गए औषधीय पौधे वितरित।

मेरठ 11 जुलाई (CY न्यूज) समस्त भारत व नेपाल में पर्यावरण संरक्षण, साहित्य, संस्कृति संवर्धन के लिए कार्यरत संस्थान ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा रोहटा रोड स्थित विकास एनक्लेव कालोनी में हारसिंगार, गिलोय, तुलसी, ऐलोवेरा आदि औषधीय पौधे रोपित व वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्रीन केयर सोसायटी की सह संस्थापिका पूनम पंडित, कोमल त्यागी, महिला काव्य मंच की अध्यक्ष सुषमा सवेरा, विदिशा, वान्या व अरमान ने एलोवेरा, तुलसी व गिलोय आदि के औषधीय पौधे रोपित किए। साथ ही कालोनी निवासीयों को उपहार में प्रदान करते हुए अभियान को गति प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...