Tuesday, 9 August 2022

आकाश-बायजू के 10 छात्रों ने जे.ई.ई मेन्स-2022 के दूसरे सत्र में प्राप्त किए 99 प्रतिशत अंक।


नोएडा 08 अगस्त (CY न्यूज) आकाश बायजू के 10 छात्रों ने जे.ई.ई मेन्स-2022 परीक्षा के दूसरे सत्र में 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान और शहर को गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को परिणाम घोषित किए। यह इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए दो संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से अंतिम थी। शीर्ष स्कोरर मृगांक पावागी ने 99.96, श्रेष्ठ कुमार 99.69, कौस्तुभ अग्रवाल 99.00, प्रत्यांश पाठक 99.77, आयुष रस्तोगी 99.76, अति दीप अश्निन 99.63, रितु मौर्य 99.21, सुजलसूरी 99.10, अर्णव जोशी 99.07 और शिवांशु शेखर 99.07 के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। छात्रों को बधाई देते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा, हम इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई देते हैं। देशभर से जे.ई.ई मेन 2022 के दूसरे सत्र के लिए 7 लाख छात्र उपस्थित हुए। टॉप पर्सेंटाइल हासिल करने की उपलब्धि इन छात्रों के कठिन परिश्रम व समर्पण और उनके माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली आई.आई.टी, जे.ई.ई को क्रैक करने के लिए छात्रों ने दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजू एस में दाखिला लिया। उन्होंने जे.ई.ई में टॉप पर्सेंटाइल की सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के आकाश बायजूस के प्रयासों और उनके सीखने के कार्यक्रम का सख्त पालन किया। हम आभारी हैं कि आकाश बायजू ने दोनों में हमारी मदद की है। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...