मेरठ 16 अगस्त (CY न्यूज) बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल मेरठ में देश का 75 वां अमृत महोत्सव आजादी का जश्न एवं देश का 76 वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस उत्सव को मनाने की तैयारी विद्यालय में कई दिन पूर्व से की जा रही थी, जिसमें मार्चपास्ट, नृत्य, भाषण से विद्यालय देश भक्ति से सराबोर दिखाई दे रहा था। समारोह के मुख्य अतिथि संजय प्रधान (ग्रा. घाट), सुमित प्रधान (ग्रा. घाट), प्रवीन प्रधान (ग्राम पावटी) थे। इस समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों, प्रबन्ध समिति, शिक्षको, बच्चों द्वारा भारत माता की आन बान शान तिरंगे के नीचे भारत राष्ट्र को सलामी दी। इस अवसर पर विद्याल चैयरमैन राकेश अग्रवाल, विद्यालय प्रबन्धक तन्मय अग्रवाल, विद्यालय (एम.डी सुमन अग्रवाल, माला अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, विद्यालय सलाहकार कपिल त्यागी, विद्यालय उपप्रधानाचार्य रूपल रस्तोगी, विद्यालय एकाडमी प्रमुख सुनिल शर्मा, समस्त शिक्षक वृन्द एवं कर्मचारी समूह उपस्थित हो। विद्यालय ध्वजारोहण के पश्चात स्वागत गीत ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके पश्चात विद्यालय छात्र प्रमुख देशभक्ति पूर्ण भाषण प्रस्तुत किया। उसके बाद विद्यालय छात्रा प्रभाव ने भी राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत भाषण द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। फिर छात्रों द्वारा हिन्दी कविता एवं अंग्रेजी में भी कविता प्रस्तुत किया, जिसमे सभी देश के प्रति जोश उत्साह भर दिया। विद्यालय में समारोह का मुख्य आकर्षण किन्डर गार्डन के छोटे-छोटे बच्चों दवारा देशभक्ति युक्त कार्यक्रम प्रस्तुत करना । इसमें छोटे बच्चों में देशभक्ति पूर्ण गायन, नृत्य ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment