खाताधारक बिना काम कराए ही मायूस लौटा।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 30 अगस्त (CY न्यूज) जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक सहार थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कंचौसी में रुपए निकालने गए खाताधारक से अभद्रता व गाली-गलौज कर खाताधारक को बैंक से भगा दिया। खाताधारक अभय प्रताप ने बताया है कि बैंक में रुपए निकालने गए थे। उस समय करीब तीन बजकर बीस मिनट समय हुआ होगा। तो बैंक का गेट बंद था। जब खाताधारक ने विड्रॉल लेकर भरने के लिए गेट खोलने को बैंक कर्मचारियों से कहा तो कंचौसी शाखा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने खाताधारक को गाली गलौज कर फटकार कर बैंक से भगा दिया। कंचौसी बैंक कर्मचारी खाताधारक से आए दिन करते अभद्रता और बैंक अंदर धांधली भी धड़ल्ले से चल रही है।

No comments:
Post a Comment