मेरठ 21 अगस्त (CY न्यूज) डा.के.पी सैनी ने फिर एक बार शहर के खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की रोशनी को जागृत किया है, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश-विदेश में मेरठ का नाम रोशन करने वाली जैनपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी रूपल चौधरी पिछले माह जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशान हो गई थी। चिकित्सीय भाषा में इसे हैमस्ट्रिंग पेन कहते हैं। रूपल के अनुसार, इस दर्द के कारण वह अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रही थी। रूपल को इस बीमारी से निजात दिलाने में बागपत रोड स्थित डा.के.पी सैनी के ओप्टिमस क्लीनिक का अहम योगदान रहा। रूपल चौधरी मेरठ बागपत रोड स्थित डा.के.पी सैनी के क्लीनिक पहुंची। जहां उनका भव्य स्वागत डा.के.पी सैनी तथा रोटरी क्लब द्वारा किया गया। रूपल का कहना है कि उसने ओप्टिमस क्लीनिक पर आकर लगातार 15 दिन फिजियोथेरेपी का उपचार लिया और फिट होकर दो पदक देश के लिए जीते। डा.के.पी सैनी ने बताया कि जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उसे लेजर व मैन्युअल तकनीक से चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराया गया। लगभग 15 दिनों में रूपल फिट हो गई। इस खास अवसर पर ओप्टिमस क्लीनिक, रोटरी क्लब के सानिध्य में हड्डियों में कैल्शियम जांच और दर्द निवारण हेतु नि:शुल्क शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय एथलीट रूपल चौधरी ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर मनीष शारदा, रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव डा.के.पी सैनी, पुलकित जैन, सीमा मित्तल, अतुल वैश्य, एस.के दीक्षित तथा कई अन्य रोटरियन भी उपस्थित रहे। अपने दर्द के बारे में पूछे जाने पर रूपल ने कहा कि उसकी चोट को ठीक करने में ओप्टिमस क्लीनिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके बाद वह पूरे मन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर सकी। रोटरी क्लब मेरठ महान इस प्रकार के निशुल्क कैंप तथा जांच शिविर समय समय पर लगाता रहता है और इसमें डा.के.पी सैनी का भी उचित सहभाग रहता है। आज ऑप्टिमस हेल्थ सेंटर के अलावा रोटरी क्लब ने जिला अस्पताल में टी.बी के रोगियों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण भी किया। जिसमे जिला अस्पताल के टी.बी विभाग के स्टाफ का समुचित सहयोग मिला और रोटरी के सभी सम्मानित सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment