Wednesday, 3 August 2022

मुझे बदनाम करने के लिये कुछ लोग रच रहे साजिश: मनजीत सिंह।

मेरठ 02 अगस्त (CY न्यूज) शहर के एक चिकित्सक द्वारा ई-कार्ड के नाम पर लोगों से ठगी के मामले में हिन्दू वाहिनी के जिलाध्यक्ष का नाम घसीटे जाने पर जिला अध्यक्ष ने विरोध जताते कहा है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे है। ऐसे लोगों को पर्दाफाश किया जाएगा। उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा है। वह पिछले दो सालों से इस पद विराजमान है। लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। ऐसे लोग अन्य लोगों को सहारा लेकर मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। टी.पी नगर थाने में दर्ज एफ.आई.आर में उनका नाम नहीं है। बिना वजह उनका नाम घसीटे जाने से उन्हें मानसिक ठेस पहुंची है। उनका कहना है जिन लोगों ने सीएमओ कार्यालय में उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। चिकित्सक वाले मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है। अगर कोई चिकित्सक ई-कार्ड के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी छानबीन कर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मनजीत का कहना है हिन्दू वाहिनी को ऐसा कृत्य करने वालों के लिये लडाई लडती आ रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...